बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- राजगीर नगर परिषद की सेवाएं होंगी डिजिटल, कार्यालय आने से मिलेगी निजात इंडियन बैंक और नगर परिषद के बीच हुआ करार पारदर्शी होंगे नगर परिषद के सभी कार्य, घर बैठे जान सकेंगे कहां रुका है काम फोटो: राजगीर नगर : नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को इंडियन बैंक और नगर परिषद के बीच एमओयू पर समझौता करते जोनल मैनेजर सतीश कुमार, नगर कार्यपालक अजीत कुमार व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर नगर परिषद की कार्य प्रणाली अगले दो माह में हाईटेक होने जा रही है। नगर परिषद के तमाम कार्य व गतिविधियां डिजिटल युग के संसाधनों से लैस होंगी। ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों को मिलने वाली सेवाएं पारदर्शी होंगी। उनके आवेदन कहां अटके हैं या किस स्तर तक पहुंचे हैं, इसकी जानकारी घर बैठे ही मिल सकेगी। ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र के रहवासियों को वहां के कर्म...