बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- नालंदा जिला के 18 से 25 वर्ष के युवा ले सकते हैं भाग फोटो : राजगीर कॉलेज-राजगीर का राजकीय डिग्री कॉलेज। राजगीर, निज संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार व राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से देशभर में 11 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच भारतीय युवा संसद का आयोजन किया जाना है। नालंदा जिले में इसका आयोजन राजकीय डिग्री कॉलेज में होगा। इसमें जिलेभर के 18 से 25 साल के युवा भाग ले सकते हैं। प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिला नोडल के रूप में चयन होना कॉलेज परिवार के लिए गर्व की बात है। सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएंगे। उन्होंने जिले के अधिक से अधिक युवाओं से पंजीकरण कर इसमें भाग लेने की अपील की। एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कामना ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक सोच, वाद-विवाद...