बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- राजगीर जू सफारी में गर्मी से वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम ग्रीन नेट, स्प्रिंकलिंग और ठंडे फलों से राहत, टाइमिंग में भी बदलाव राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर जू सफारी में भीषण गर्मी को देखते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा और राहत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जानवरों के कराल और विश्राम स्थलों पर ग्रीन नेट और पूआल से छाया बनाई गई है। सभी सेलो में वॉटर स्प्रिंकलिंग सिस्टम चालू कर दिया गया है, ताकि वातावरण ठंडा बना रहे। प्रबंधन ने पानी छिड़काव के लिए टैंकरों की मदद ली है। भालू व हिरणों को तरबूज जैसे पानीदार फल दिए जा रहे हैं, जिससे उनका शरीर हाइड्रेटेड रहे। पशु चिकित्सकों की टीम वन्यजीवों की सेहत पर लगातार निगरानी रख रही है। गुरुवार से जू और नेचर सफारी का समय भी बदल दिया गया है। अब सुबह 6 बजे से प्रवेश शुरू होता ...