बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- राजगीर जू सफारी में आग से बचाव के लिए वनकर्मियों को मिली स्पेशल ट्रेनिंग गैस सिलेंडर से लगी आग को काबू करने की भी सिखाई गई तकनीक किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कर्मचारियों को किया गया तैयार फोटो: सफारी आग: राजगीर के जू सफारी में आग से बचाव के लिए वन कर्मियों को प्रशिक्षित करते अग्निशमन विभाग के कर्मी। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर के जू सफारी में अगर कभी आग लग जाए, तो उससे कैसे निपटना है और लोगों को कैसे बचाना है, इसकी एक प्रैक्टिस (मॉक ड्रिल) की गई। अग्निशमन विभाग के लोगों ने वनकर्मियों को सिखाया कि आग लगने पर उसे कैसे कंट्रोल करें और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालें। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रविन्द्र राम ने बताया कि बिहार अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञों ने वनकर्मियों को समझाया कि आग लगने के क्या-क्या खतरे हो स...