बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- राजगीर, निज संवाददाता। जू-सफारी में मंगलवार को विशेष शिविर लगाकर 104 कर्मियों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। निदेशक रामसुंदर मनमोहन ने बताया कि एक सप्ताह तक चले इस शिविर में सभी पात्र दैनिक कर्मियों का नामांकन किया गया। इस योजना के तहत हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर किया जाता है। कार्यक्रम में अरविन्द कुमार, सहायक वन संरक्षक-सह-वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार, शिवम सिन्हा, खुशबू व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...