बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- राजगीर जू सफारी: शेर के शावकों की सेहत देख गदगद हुई स्वास्थ्य सलाहकार समिति समिति ने वन्यजीव अस्पताल में ठंड से बचाव के इंतजामों को परखा राजगीर, निज प्रतिनिधि। जू सफारी में वन्यजीवों के स्वास्थ्य और ठंड से बचाव की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने सफारी का निरीक्षण किया। इस दौरान शेर के शावकों की उछल-कूद और उनकी उत्तम स्वास्थ्य स्थिति को देखकर विशेषज्ञों की टीम ने सफारी प्रबंधन की पीठ थपथपाई। समिति ने वन्यजीवों की सुरक्षा, बाड़ों (इन्क्लोजर) के रखरखाव, सेलों की स्थिति और वन्यजीव अस्पताल का बारीकी से मुआयना किया। वहां की स्वच्छता व्यवस्था और प्रबंधन को देखकर सदस्यों ने संतोष जताया और इसे सराहनीय बताया। भ्रमण के दौरान सदस्य सचिव डॉ. संजीत कुमार ने टीम को वन्यजीवों के दैनिक प्रबंधन, उनकी हेल्थ डायरी और वर्त...