बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- फ्लायर राजगीर जू सफारी: गोल्डन और सिल्वर फीजेंट का दीदार कर सकेंगे पर्यटक बर्ड एवियरी में छोड़े गए दुर्लभ प्रजाति के दो खूबसूरत तीतर, पर्यटकों के लिए नया आकर्षण निदेशक बोले- मनोरंजन ही नहीं, वन्यजीव संरक्षण और शोध के लिए भी अहम है यह पहल इन पक्षियों के लिए तैयार किया गया है बिल्कुल प्राकृतिक माहौल, सेहत की हो रही खास निगरानी फोटो: फीजेंट: राजगीर जू सफारी के एवियरी में छोड़े गए आकर्षक गोल्डन और सिल्वर फीजेंट। राजगीर, निज प्रतिनिधि। जू सफारी आने वाले पर्यटकों को अब रंग-बिरंगे और दुर्लभ विदेशी पक्षियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा। मंगलवार को जू सफारी के बर्ड एवियरी (पक्षीशाला) में दो बेहद खूबसूरत विदेशी तीतर प्रजातियों- सिल्वर फीजेंट और गोल्डन फीजेंट को छोड़ा गया है। सिल्वर और गोल्डन फीजेंट अपनी सुंदरता के लिए दु...