बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- राजगीर जू सफारी: अब पर्यटकों को इतिहास और वन्यजीवों का पाठ पढ़ाएंगे गाइड, मिली खास ट्रेनिंग गाइडों और वनरक्षियों को सांस्कृतिक विरासत और वन्यजीव संरक्षण से जोड़ने का मिला प्रशिक्षण हेरिटेज सोसाइटी और नालंदा यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने दी मगध साम्राज्य और बौद्ध स्थलों की जानकारी फोटो: गाइड राजगीर: राजगीर जू सफारी में मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल निदेशक राम सुंदर एम. व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। जू सफारी प्रशासन ने सफारी गाइडों और वनरक्षियों को हाई-टेक और जानकार बनाने के लिए विशेष पहल की है। मंगलवार को सफारी में 'सांस्कृतिक पर्यटन को वन्यजीव संरक्षण से जोड़ने' विषय पर कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें कर्मियों को राजगीर के इतिहास और प्रकृति को एक साथ पिरोकर पर्यटकों को समझाने के गुर सिखाए गए।...