बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- राजगीर को मिला एक और तोहफा, खुला एक्यूप्रेशर व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र वीरायतन में अब रोगियों का अब प्राकृतिक तरीके से होगा इलाज लंदन के बकुल व रीता बेन ने दी केंद्र के बारे में जानकारी फोटो : राजगीर सेंटर : राजगीर वीरायतन नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम में मंगलवार को एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के उद्घाटन समारोह में शामिल लंदन के बकुल भाई, रीता बेन व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर वीरायतन नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम में मंगलवार को एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ हुआ। अब यहां रोगियों का प्राकृतिक तरीके से भी इलाज किया जाएगा। लंदन के बकुल भाई व रीता बेन ने लोगों को इस विधि के बारे में जानकारी दी। महाप्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया आज जिस तरह से दुनिया में चारों तरफ स्वास्थ्य संबंधी विकृ...