बिहारशरीफ, अप्रैल 6 -- राजगीर-कोडरमा रेलखंड पर साल के अंत तक दौड़ने लगेंगी रेलगाड़ियां शेष 9 किलोमीटर लाइन बिछाने पर तेजी से चल रहा कार्य कुल 4 पैकेज में बंटे रेलखंड के 3 पैकेज का काम कर लिया गया है पूरा फोटो : कोडरमा रेल : राजगीर-कोडरमा रेलखंड के बीच निर्माणाधीन सुरंग और बड़ा पुल। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर से तिलैया होते हुए कोडरमा को जोड़ने वाले रेल खंड पर इस साल के अंत तक ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने की तैयारी में रेलवे जुटा हुआ है। इस रेलखंड की कुल लम्बाई 64 किलोमीटर है। इसमें 55 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष बचे हुए नौ किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य को जोर-शोर से किया जा रहा है। राजगीर से तिलैया की दूरी 46 किलोमीटर और तिलैया से कोडरमा तक की दूरी 64 किलोमीटर है। राजगीर से तिलैया तक ट्रेनों का परिचालन वर्षों पहल...