बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दांगी टोला निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार की मौत सोमवार को सड़क हादसे में नवादा जिले में हो गयी। बेलौआ गांव निवासी नीतीश कुमार घटना में जख्मी हो गया है। उसका इलाज बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि एनएच 20, नवादा-बिहारशरीफ मार्ग में लोहानी बिगहा गांव के पास ओवरब्रिज पर एक ट्रक पलट गया। बाइक सवार दोनों युंवक ट्रक की चपेट में आ गये। विकास के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि दोनों नवादा जिला के फतेहपुर गांव निवासी रिश्तेदार से मिलकर वापस राजगीर लौट रहे थे। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...