बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- फोटो: राजगीर अतिक्रमण-राजगीर के बस स्टैंड के पास सोमवार को अतिक्रमण हटाते अधिकारी व कर्मी। राजगीर, निज संवाददाता। बस स्टैंड चौराहा के पास सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ट्रेनी आइएएस कृष्ण जोशी के नेतृत्व में फुटपाथी दुकानदारों को हटाकर सफाई अभियान चलाया गया। ई-रिक्शा चालकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। उन्होंने कहा कि बीच सड़क पर गाड़ी लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। दुकानदारों से कहा कि अब दुकान लगायी तो सीधे कार्रवाई होगी। अभियान में सिटी मैनेजर सुजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी मनीष कुमार व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...