बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- राजगीर के बच्चों ने बनाया वैक्यूम क्लीनर, मेगा टिंकरिंग-डे में दिखाया हुनर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में हुआ आयोजन, देशभर के एक लाख से अधिक छात्र एक साथ हुए शामिल प्राचार्य ने कहा-सशक्त युवाओं में हर समस्याओं का समाधान करने की शक्ति फोटो: राजगीर सेंट्रल स्कूल: राजगीर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में मेगा टिंकरिंग दिवस के अवसर पर अपने प्रोजेक्ट के साथ छात्राएं। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करते हुए एक वैक्यूम क्लीनर का डिजाइन तैयार किया। यह नवाचार विद्यालय में आयोजित मेगा टिंकरिंग-डे के अवसर पर किया गया। जिसमें राजगीर के 94 छात्रों ने हिस्सा लिया। नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा आयोजित यह देश का अब तक का सबसे बड़ा स्क...