बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- राजगीर के पांडू पोखर में सेंटरिंग के दौरान गिरकर मजदूर की मौत राजगीर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के पांडू पोखर में मंगलवार की शाम निर्माण के दौरान सेंटरिंग का काम कर रहे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान बेलौर गांव निवासी रामजी चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मनोज पांडू पोखर में निर्माण के दौरान सेंटरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर अचानक फिसल गया और वह नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थाने की पुलिस ने...