नालंदा, मई 19 -- राजगीर के प्रसिद्ध नौलखा मंदिर में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। चार अज्ञात बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसकर वहां मौजूद नाइट गार्ड और ऑफिस असिस्टेंट को बंधक बना लिया और लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर नाइट गार्ड पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि ऑफिस असिस्टेंट को बंदूक दिखाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। जख्मी गार्ड का दावा है कि दान पेटी में 2 करोड़ से अधिक रुपए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नाइट गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुटी है। घायल नाइट गार्ड बड़ी मिल्की निवासी 60 वर्षीय सुदल राम है, वो पिछले 40 वर्षों से मंदिर में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे ह...