बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर के टर्फ मैदान पर गोलों की बारिश देखने को मिल रही है। अब तक छह मैचों में ही 42 गोल हो चुके हैं। यानि हर मैच में सात गोल। एशिया कप के पिछले संस्करण को देखें तो यह एक नया रिकॉर्ड है। टूर्नामेंट में कुल 24 मैच होने हैं। इसी तरह से गोल होते रहें तो टूर्नामेंट में 150 से अधिक गोल हो सकते हैं। बांग्लादेश सबसे अधिक नौ गोल कर चुका है। वहीं, जापान आठ, मलेशिया आठ, कोरिया सात, भारत चार, चीन तीन, चीनी ताइपे तीन गोल कर चुका है। कजाकिस्तान का अब तक खाता नहीं खुला है। शुक्रवार को चार मैचों में 26 तो शनिवार को दो मैच में ही 16 गोल हो गये। मलेशिया के अखिमुल्ला चार गोल के साथ टॉप पर हैं। वहीं, भारत के हरमनप्रीत सिंह, कोरिया के डेन सोन और बांग्लादेश के अशरफुल इस्लाम तीन-तीन गोल के साथ दूसरे नंबर...