बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई फोटो : उत्पाद-बरामद शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने राजगीर के जंगल से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि राजगीर थाना क्षेत्र के बक्सू गांव के पास जंगल में शराब छिपाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की। जंगल में छिपाकर रखी गयी विभिन्न ब्रांड की छोटी-बड़ी 499 बोतलें मिली। कुल 270 लीटर शराब बरामद की गयी। धंधेबाज की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी में निधि, अश्विनी कुमार पासवान, अमरेश कुमार व सैफ के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...