बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय कुंड क्षेत्र के पास मेला क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार की सुबह बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि बुधवार की रात बुजुर्ग मंदिर के पास बैठे थे। गुरुवार की सुबह उनकी लाश मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि उनकी मौत कैसे हुई है। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। ह्दयघाट से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...