लखनऊ, नवम्बर 16 -- रायबरेली के बछरावां इलाके में निगोहां क्षेत्र के राजगीर की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद रविवार को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजन उसकी हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान निगोहां के सुदौली चौराहे के पास डेढ़ घंटे सड़क पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस से आश्वासन मिलने पर परिजनों ने प्रदर्शन खत्म किया। हरिहरपुर पटसा निवासी राजगीर शिवकुमार (40) के परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम शिवकुमार घर से निगोहां जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक वापस नहीं आया। इस बीच बछरावां थाना क्षेत्र के नीमटीकर गांव के पास शिवकुमार गंभीर हालत में संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा मिला। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बछरावां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शिवकुमार को स...