बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भारोत्तोलन में बिखेरा जलवा फोटो : खुशी-खुशी कुमारी। राजगीर, निज संवाददाता। राजस्थान के बीकानेर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में राजगीर खेल विश्वविद्यालय की छात्रा ने जलवा बिखेरा है। भारोत्तोलन में खुश्बू कुमारी ने मगध विश्वविद्यालय की ओर से हिस्सा लेते हुए 77 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। खुश्बू ने स्नैच में 82, क्लीन एंड जर्क में 98 किलो वजन उठाते हुए कुल 180 किलो वजन उठाया। यह प्रदर्शन उसके तकनीकी कौशल, फिटनेस व निरंतर मेहनत का परिणाम है। इससे पहले खेल अकादमी की खुशी कुमारी ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से हिस्सा लेते हुए कांस्य पदक हासिल किया था। उनकी सफलता पर बिहार भारोत्तोलन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने बधाई दी है। उन्होंने ...