बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : राजगीर और हिलसा में 5-5 करोड़ से बनेंगे आम्बेडकर छात्रावास कॉलेज में पढ़ने वाले 100-100 छात्रों को मिलेगी आवासन की सुविधा तिमंजिला छात्रावास बनने से अनुसूचित जाति के छात्रों को होगी सहूलियत अनुसूचित जाति की 30 हजार आबादी वाले इलाकों में बनने हैं छात्रावास इस्लामपुर में आम्बेडकर छात्रावास बनकर तैयार, हफ्तेभर में होगी शुरुआत फोटो : इस्लामपुर छात्रावास : इस्लामुपर शहर में नवनिर्मित आम्बेडकर छात्रावास का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजगीर और हिलसा में पांच-पांच करोड़ से तिमंजिला डॉ. भीमराव आम्बेडकर छात्रावास बनाये जाएंगे। छात्रावास का निर्माण होने से इंटरमीडिएट से पीजी तक व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार के विद्यार्थियों को छात्रावास में रहकर प...