बिहारशरीफ, मई 18 -- राजगीर और हिलसा में बनेगा अनुमंडल स्तरीय कृषि भवन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे निर्माण कार्य का शिलान्यास दो तल्ला भवन के निर्माण पर खर्च होंगे करीब 2 करोड़ रुपए बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले के राजगीर और हिलसा में अनुमंडल स्तरीय कृषि भवन बनेंगे। सोमवार को पटना के कृषि भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों स्थानों पर अनुमंडल कृषि भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। प्रत्येक कृषि भवन के निर्माण के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में ही 16 सौ वर्गमीटर जगह चिह्नित की गयी है। दो तल्ले भवन में बेहतर सुविधाएं बहाल की जाएंगी। प्रत्येक भवन के निर्माण पर करीब दो करोड़ खर्च किये जाएंगे। निर्माण पर दो करोड़ खर्च होंगे। वर्तमान में राजगीर में ई-किसान भवन में ही अनुमंडल कार्यालय का संचालन...