पटना, अगस्त 19 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। नीतीश कैबिनेट ने नालंदा जिले के राजगीर और वैशाली में नए फाइव स्टार होटल बनाने की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए प्रतियोगी परीक्षा के शुल्क में कमी एवं माफी का प्रस्ताव भी पारित हो गया है। राजकीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले सरकारी शिक्षकों को अब 15 हजार की जगह 30 हजार रुपये मिलेंगे। नीतीश कैबिनेट की मंगलवार (19 अगस्त) को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बिहार में सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों से 100 रुपये एग्जाम फीस ही ली जाएगी। साथ ही मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को आवेदन के समय कोई शुल्क नहीं देना होगा। मेन्स एग्जाम की फ...