पटना, सितम्बर 15 -- बिहार में पटना के साथ ही अब राजगीर और वैशाली में भी पर्यटकों के लिए पांच सितारा होटल की सुविधा मिलेगी। पटना में पहले से ही तीन पांच सितारा होटल स्थापित किए जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। वहीं, अब पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के अन्य जिलों में भी पांच सितारा होटल की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की गई है। राजगीर और वैशाली में होटल निर्माण को लेकर राज्य सरकार पहले ही अपनी मंजूरी दे चुकी है। सोमवार को पर्यटन सचिव लोकेश सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर पर्यटकों के लिए पांच सितारा होटल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत राज्य के प्रमुख पर्यटक क्षेत्रों में होटल इंडस्ट्रीज को निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में, पटना क...