बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के एप्रोच रोड के लिए 9 फरवरी को होगी जनसुनवाई राजगीर अंचल कार्यालय में 5 मौजों के रैयतों के साथ सामाजिक प्रभाव आकलन पर होगी चर्चा सालेहपुर से करौटा फोरलेन चौड़ीकरण के लिए 3 फरवरी को चंडी और हरनौत में लगेंगे शिविर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जारी की सूचना और एसआईए ड्राफ्ट रिपोर्ट पर मांगी लोगों की राय राजगीर में 55 एकड़ तो सालेहपुर प्रोजेक्ट में 11 मौजों की जमीन का किया जाना है अधिग्रहण फोटो : राजगीर क्रिकेट स्टेडियम। टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिला प्रशासन ने राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के एप्रोच रोड और टूरिस्ट वे ऑफ राजगीर की चौड़ीकरण परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन सौरव ने दोनों परियोजनाओं के सामाजिक...