बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- डीएम ने जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में दिया निर्देश राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय डॉ. भीमराव आम्बेडकर आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जल्द होगी। गुरुवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने शिक्षकों के रिक्त पद भरने का निर्णय लिया। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा कल्या विभाग के तहत संचालित आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की मंजूरी दी गयी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजगीर विद्यालय में प्राथमिक शिक्षकों के दो रिक्त पदों को भरा जाएगा। कक्षा छह से 10 तक अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, कला और कंप्यूटर विषयों के लिए कुल सात शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी। 11वीं और 12वीं के ...