बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- राजगीर अस्पताल में प्रसूति माताओं को दी गयी जच्चा बच्चा किट किट में घी, दलिया, प्रोटीन पावडर व अन्य पौष्टिक आहार उपलब्ध साथ ही परिवार नियोजन व टीकाकरण की दी जा रही जानकारी फोटो : राजगीर हॉस्पिटल : राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को प्रसूता को जच्चा-बच्चा किट देते स्वास्थ्य कर्मी। राजगीर, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने वाली सभी माताओं को उपचार के साथ पोषण का भी ख्याल रखा जा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जननी एवं बाल स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत राजगीर सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली माताओं को छोड़ने (डिस्चार्ज) के दौरान जच्चा-बच्चा किट दिया गया। इस किट में उन्हें सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ तथा बे...