बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- राजगीर : पहले राउंड में 430, तो लगातार 31वीं में बनी 55 हजार की बढ़त प्रतिद्वंदी को मिले 52 हजार वोट, भारी अंतर से दूसरी बार मिली सफलता फोटो : कौशल किशोर : कौशल किशोर, जदयू। बिहारशरीफ, निज संवाददाता/कुमार कौशलेन्द्र। राजगीर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर जदयू प्रत्याशी एवं एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशल किशोर पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार दूसरी बार विजयी बनाया है। विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में कौशल किशोर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई (माले) के विश्वनाथ चौधरी को 55 हजार 428 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। प्रतिद्वंदी को कुल 52 हजार 383 वोट ही मिल पाए। यह अंतर न सिर्फ उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है बल्कि यह भी संकेत देता है कि राजगीर की जनता विकास और स्थिर नेतृत्व के पक्ष में एकजुट होकर खड़ी है। चुना...