बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- हर बजट के लोगों के लिए यहां मौजूद है सुविधा बड़े-बड़े लग्जरी होटलों में होती है महंगी शादियां मठ-मंदिरों के साथ कुंड परिसर में भी होती है हजारों शादियां शादी से पहले जोड़ों की फोटोग्राफी का भी बढ़ा क्रेज फोटो : राजगीर होटल-राजगीर में शादी के लिए सजा-धजा निजी होटल। राजगीर, निज संवाददाता। पर्यटन नगरी राजगीर अब डेस्टिनेशन वेडिंग(घर से दूर किसी प्रसिद्ध स्थल पर शादी समारोह)के लिए पहली पसंद बन गया है। यहां हर बजट के लोगों के लिए शादी करने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। बड़े-बड़े लग्जरी होटल में महंगी शादियां होती है। वहीं, दर्जनों मठ-मंदिरों के साथ कुंड परिसर में भी हर साल हजारों गरीब लोग शादियां करते हैं। यहां बजट के हिसाब से सस्ते व महंगे होटल मौजूद हैं। हर आय वर्ग के लोग यहां शादी समारोह कर सकते हैं। यही वजह है कि लगन क...