मऊ, जून 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत की ओर से कस्बे के राजगद्दी मैदान में मोहल्लेवासियों को ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया जा रहा था। इस बीच मंगलवार को पूर्व चेयरमैन एवं राजगद्दी मैदान रामलीला समिति ने रोक दिया। थोड़ी ही देर बाद भारी संख्या में मोहल्लेवासी राजगद्दी के मैदान पर पहुंचकर हो हल्ला मचाने लगे। मोहल्लेवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत की ओर से वाटर कूलर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। मंगलवार को गड्ढा खोदकर वाटर कूलर लगाया जा रहा था कि इस बीच पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर यह कहने लगे की यह जमीन रामलीला समिति की है, इसलिए यहां पर वाटर कूलर न लगाकर किसी दूसरे स्थान पर लगाया जाए। वहीं, मोहल्लेवासी एवं अगल-बगल के दुकानदार व्यापारी उसी स्थान पर वाटर कूलर लगाने के लिए डटे रहे। इधर, रामलीला समिति क...