बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच, संवाददाता। राजगढ़िया राइस मिल में शुक्रवार को ड्रायर में आग लगने पर बुझाने को घुसे पांच श्रमिकों की मौत, तीन की हालत बिगड़ने के मामले में दरगाह थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि लापरवाहों पर कार्रवाई हो सके7 दरगाह थाने के छावनी गल्ला मंडी मार्ग पर नूशी क्लीनिक तिराहे से दरगाह के जंजीरी गेट जाने वाले मार्ग पर राजगढ़िया राइस मिल कई दशक से चल रही है। मिल की उड़ने वाली डस्ट व धान की धुलाई के पानी का नाली मे निकास को लेकर आए दिन विरोध होता था। इस बार मामला श्रमिकों के जीवन से जुड़ गया। ड्रायर में लगी आग को बुझाने को जिस तरीके से श्रमिक उतरे। वह गहरी लापरवाही व जान को जोखिम में डालने का सबव बन गया। पहली बार उजागर हुआ कि ऐसी विषम परिस्थितियों में श्रमिकों को वह सुरक...