धनबाद, नवम्बर 10 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर स्थित जीटी रोड पर रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान मोहबनी पूर्वी टुंडी निवासी बादल महतो (36) के रूप में हुई है। वहीं निचितपुर महाराजगंज पूर्वी टुंडी निवासी सूरज महतो घायल है। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय मौके पर पहुंची व बादल व सूरज को 108 एंबुलेंस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से बरवाअड्डा की ओर से राजगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान डोमनपुर जीटी रोड स्थित फुटब्रिज के नीचे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों सड़क पर गिर गए। इसमें बाइक चालक बादल की मौत हो गई, जबकि सूरज गं...