धनबाद, सितम्बर 28 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के बोराबांध स्थित जीटी रोड पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, घायलों में महिला बच्चे भी शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगह जगह मांग कर खाने वाली गुड़िया देवी व उसकी एक बच्ची अपने घर दया बांसपहाड़ तोपचाची जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना में गुड़िया देवी को गंभीर चोट आई है। वहीं उसकी बच्ची भी घायल हो गई, घटना के बाद बाइक सवार एक युवती व दो युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है, पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...