धनबाद, अगस्त 18 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के लालबाजार स्थित हरिहर मंदिर में शनिवार की रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया। हरिहर मंदिर समिति व चौरसिया परिवार राजगंज की अगुवाई में भक्ति जागरण सह डांडिया-गरबा का भव्य आयोजन हुआ। मां अम्बे जागरण ग्रुप की गायिका आशा व गायक मणिकांत मणि ने श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण, आयो माखन चोर आयो, जय कन्हैया लाल की जय नंदलाल की, नाम है तेरा तारणहार, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे कृष्ण भजन श्रृंखला गाकर श्रोताओं को खुब नचाया। डांडिया व गरबा गीतों पर महिलाएं थिरकती रही। बाल गोपाल व राधा रानी के रूप धरे बाल कलाकार माहौल को भक्तिमय बना दिया। आचार्य संजय पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जन्माष्टमी पूजा कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी, मुखिया बंदना बा...