धनबाद, सितम्बर 10 -- राजगंज, प्रतिनिधि राज्यस्तरीय अंडा कारोबारी सह पेट्रोल पंप के मालिक बीरबल मंडल के बीबीडी फ्यूल्स पेट्रोल पंप (भारत पेट्रोलियम) पर मंगलवार की दोपहर 2.50 बजे रंगदारी के लिए फायरिंग हुई। पल्सर सवार तीन अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। अचानक चली गोलियों से पंप परिसर में अफरातफरी मच गई। तेल लेने आए ग्राहक व स्टाफ दहशत में इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग के बाद प्रिंस खान का कथित गुर्गा मेजर (सैफ अब्बास नकवी) ने सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल कर फायरिंग की जिम्मेवारी ली। धनबाद की ओर से आए पल्सर सवार अपराधियों में से एक युवक पंप के ऑफिस की ओर बढ़ा और जैसे ही दरवाजे तक पहुंचा, उसने ऑफिस पर गोली दाग दी। गोली ऑफिस के शीशे को चीरते हुए अंदर चली गई। वहां मौजूद राजगंज रजमुनयी निवासी मैनेजर शंभू अग्रवाल बाल-बाल बच गए। अपराधी दो गोली ...