धनबाद, जून 7 -- राजगंज। राजगंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार को एक ज्वेलरी दुकान के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर 39 हजार रुपए नकद उड़ा लिया। तोपचांची थाना क्षेत्र के खरनी रोआम निवासी प्रवीण किस्कू राजगंज एसबीआई से पैसा निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रख दुर्गा मंदिर के समीप एक ज्वेलरी दुकान के बाहर खड़ी की थी। दुकान में कुछ सामान लेने गए थे जब लौटे तो डिक्की टूटा था और रुपए गायब थे। घटना ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...