धनबाद, नवम्बर 5 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के चाली बंगला स्थित जीटी रोड पर देर रात करीब 11:45 बजे अज्ञात वाहन के ब्रेक लगाने के बाद दो बसों की आपस में हुई टक्कर में घायल यात्रियों को पूरी रात ठंडी हवाओं के बीच खुले आसमान के नीचे पेट्रोल पंप परिसर में गुजारनी पड़ी। बताया गया कि जामताड़ा से बोकारो ललपनिया में आयोजित लुगुगुरु पूजा में शामिल होने के लिए आदिवासी समाज के श्रद्धालुओं से भरी दो बसें जा रही थी, तभी राजगंज के चलीबंगला के पास हादसा हो गया। घटना के बाद यात्री काफी परेशान रहे। किसी तरह प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पेट्रोल पंप लाया गया, जहां ठंड के कारण रात काटना मुश्किल हो गया। यात्रियों ने बताया कि प्रशासन या बस प्रबंधन की ओर से रात में कोई वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश नहीं की गई। इधर सुबह में सोनोत संथाल समाज के अनिल टुडू व मनसा राम...