धनबाद, नवम्बर 18 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज में बंदर का झुंड खतरनाक होता जा रहा है। सोमवार की सुबह राजगंज गलीकुल्ही का एक बच्चा राहुल माहुरी (8) व युवक भरत रजक (40) व अंकुरा के हरि रजवार को काटकर जख्मी कर दिया। वहीं कई लोग बंदरों के हमले से बाल बाल बचे। कुछ दिन पूर्व अमित पाल बंदर के बचने के लिए भागा । इस दौरान गिरकर उसका हाथ टूट गया। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व राजगंज में कहीं से इक्के दुक्के बंदर आए थे और आज इनकी संख्या बढ़कर डेढ़ दर्जन से अधिक हो गयी है। कुछ वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों की मांग पर वन विभाग ने बंदरों के पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन एक भी नहीं पकड़े गए। मामले में प्रभारी रेंजर अजय कुमार मंजुल ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...