धनबाद, दिसम्बर 31 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के महतोटांड़ स्थित एक होटल के समीप मंगलवार की सुबह एक गैस टैंकर चालक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेश पाल पंचमखेड़ा, उन्नाव, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। बताया जाता है कि नरेश पाल यूपी में माल खाली करने के बाद टैंकर लेकर हल्दिया (पश्चिम बंगाल) जा रहा था। इसी क्रम में उसने महतोटांड़ स्थित होटल में रात्रि विश्राम किया। सुबह नित्य क्रिया से लौटने के बाद उसे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। कुछ दूर बाद उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण उसे हार्ट अटैक आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और शव को हाइवे एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...