धनबाद, जनवरी 4 -- कतरास, प्रतिनिधि। राजगंज-महुदा फोरलेन मार्ग पर शनिवार को राहुल चौक और लिलोरी मंदिर रेलवे फाटक के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पहली घटना राहुल चौक के समीप हुई। जहां हाइवा जेएच 10 एपी/8468 ने गैस से लदे एक ऑटो को धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक राजेश सहित एक अन्य सवार घायल हो गया। घायल दोनों व्यक्तियों का इलाज कराया गया। वहीं ऑटो संख्या जेएच 10 बीक्यू/4386 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा चालक का संतुलन बिगड़ गया था। इससे यह हादसा हुआ। दूसरी घटना लिलोरी मंदिर रेलवे फाटक के पास हुई, जहां हाइवा संख्या जेएच 10 बीपी/4539 ने एक चारपहिया वाहन संख्या जेएच 10 डीई/0390 को धक्का मार दिया। इस घटना में चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त ह...