धनबाद, जुलाई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी की नौकरी पर तलवार लटक गई है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव की ओर से जारी आदेश में अलीशा का जाति प्रमाण पत्र रद्द किए जाने के बाद उनकी नौकरी जाने का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों ने बताया कि सरकार जल्द उनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी कर सकती है। इस बीच राजगंज थाने में उनकी पोस्टिंग पर भी संकट के बादल छा गए हैं। अभी तक आदेश की कॉपी सिर्फ धनबाद के जिला कल्याण पदाधिकारी को भेजी गई है। जल्द मुख्यालय से धनबाद एसएसपी सहित अन्य को जानकारी दी जाएगी। अलीशा कुमारी 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर हैं। मेरिट लिस्ट में उन्होंने पिछड़ वर्ग (बीसी-2) होने का लाभ लिया था। आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही उनका नाम मेरिट लिस्ट में आया था। झारखंड सब इं...