धनबाद, मई 15 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी के विवाद को लेकर बुधवार को टुंडी विधायक सह विद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो विद्यालय पहुंचे। साथ में बाघमारा बीडीओ व स्थानीय थानेदार भी पहुंचे। विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों, कॉलेज के शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शासी निकाय द्वारा पूर्व में प्रोफेसर जीवाधन महतो को कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया था, लेकिन बाद में सचिव द्वारा रासुचंद महतो को प्राचार्य बनाया गया। इसको लेकर कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी को लेकर विवाद हो गया है। विवाद सलटाने को लेकर उन्होंने दोनों प्रोफेसर से अपना-अपना शैक्षणिक योग्यता समेत कब कॉलेज में योगदान दिया है संबंधित कागजात सौंपने को कहा। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि मामले में आगे आए हैं तो वहीं इन दोनों के ...