धनबाद, मई 14 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज डिग्री कॉलेज विवाद को लेकर मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल टुंडी विधायक सह शासी निकाय के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज में व्याप्त विवाद व यहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही इसके निपटारे को लेकर उनके साथ लंबे विचार-विमर्श किया। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की कि प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति के मामले में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों में उत्पन्न असंतोष को दूर करते हुए योग्यता व पात्रता के आधार पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि शासी निकाय के द्वारा प्रभारी प्राचार्य का चयन हो चुका है। बावजूद इस पर कहीं कोई विवाद हो रहा है तो वे स्वयं बतौर विधायक बुधवार को कॉलेज पहुंचेंगे। यहां पंचायत प्रतिनिधियों को सा...