धनबाद, जून 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजगंज डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने सोमवार को पहुंचकर विभिन्न दैनिक कार्यों का निबटारा किया। कॉलेज ने नियमित कॉलेज शासी निकाय के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। शासी निकाय के लिए चार सदस्यों का मनोनयन बीबीएमकेयू की ओर से की गई है। वहीं शिक्षक प्रतिनिधि समेत अन्य रिक्त पदों का चयन किया जाएगा। शिक्षक प्रतिनिधि के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। शिक्षक प्रतिनिधि (टीआर) के लिए 18 जून तक कॉलेज के शिक्षकों से आवेदन मांगा गया है। आवेदकों की संख्या के आधार पर 21 जून को नॉमिनेशन या चुनाव होगा। विश्वविद्यालय की ओर से प्रभारी प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी को निर्देश दिया गया है कि 21 दिनों के अंदर नियमित शासी निकाय के गठन की प्रक्रिया पूरी करें। प्राचार्य ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।...