धनबाद, मई 7 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पुन: यह मामला राजगंज थाना पहुंचा। थाना में भी शिक्षकों के दो पक्ष प्रभारी प्राचार्य की कुर्सी को लेकर आपस में उलझ गए। एक पक्ष का कहना था कि रासु चांद महतो को कॉलेज के सचिव व विश्वविद्यालय द्वारा प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है, जबकि एक पक्ष का कहना था कि जीवाधन महतो को शासी निकाय द्वारा पूर्व में ही प्रभारी प्राचार्य बनाया जा चुका है। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस होने लगी। सूचना पाकर पहुंचे राजगंज थाना के ओडी प्रभारी दरोगा धर्मदेव प्रसाद गुप्ता ने मामले को शांत कराया। इधर आज कॉलेज खुलने के साथ ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने अपने वेतन के भुगतान को लेकर हंगामा करने लगे। इसी दौरान प्रोफेसर जीवाधन महतो को घेर कर ...