धनबाद, जून 3 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज डिग्री कॉलेज में सोमवार को ताला खोलकर छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के नेताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि पहले प्राचार्य नियुक्त कर पदभार ग्रहण कराएं इसके बाद छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र बांटा जाए। शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर प्राचार्य का हस्ताक्षर होना भी जरूरी है, उनका हस्ताक्षर कौन करेगा? पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आज एक महीना से ज्यादा बीत गए और कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में ताला लटका हुआ है और यहां के शासी निकाय के अध्यक्ष सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो राजनीति कर रहे हैं। इस जिससे कॉलेज का अस्तित्व खतरे में है और यहां के छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। ऐसे में शिक्षा के ...