धनबाद, जून 4 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला स्थित जीटी रोड पर मंगलवार की रात दस बजे मछली लगा पिकअप वेन अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने वेन पर लदे लगभग साढ़े तीन क्विंटल मछली लूट लिया। बाद में स्थानीय पुलिस भी पहुंची, तो लोग धीरे धीरे खिसक लिए। घटना के संबंध में पिकअप वेन पर सवार मछली व्यापारी कूदा पश्चिम मेदीनीपुर निवासी शेख नजरुल अली व चालक शेख शकील अली ने बताया कि पिकअप वेन से पश्चिम मेदीनीपुर बंगाल से लगभग सात क्विंटल रेहु मछली लोड कर बिहार के पटना जा रहे थे। इसी दौरान एक हाईवा की चपेट में आकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद यहां आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस के आने से पहले साढ़े तीन क्विंटल मछली लूट लिया। घटना के बाद पीछे से आ रही एक दुसरे मछली ल...