धनबाद, सितम्बर 13 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह स्थित जीटी रोड फ्लाईओवर पर शुक्रवार की देर रात खड़ी टेलर को एक कंटेनर ने धक्का मार दिया। दुर्घटना में टेलर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शिवा कुमार (22) अंबेडकर नगर थाना बवाना यूपी का निवासी था। घटना के वक्त आवाज इतना जोरदार था कि आसपास के घरों के लोगों की नींद खुल गई और वे घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेलर (ट्रक) खराब हो जाने के कारण दिल्ली-कोलकाता लेन पर फ्लाई ओवर के किनारे खड़ाकर चालक शिवा इंजन के आगे ट्रक के नीचे कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कंटेनर ने पीछे से उक्त टेलर में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में अपने ही टेलर के नीचे दबने से चालक शिवा की मौत मौके पर ही हो गई। ...