धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद राजगंज डिग्री कॉलेज राजगंज शासी निकाय के शिक्षाविद सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिन्हा बनाए गए हैं। मंगलवार को एसडीओ कार्यालय धनबाद में हुई बैठक में डॉ सिन्हा को शिक्षाविद सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। डॉ सिन्हा बीबीएमकेयू में डीएसडब्ल्यू समेत विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, एसडीओ राजेश कुमार, प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। जल्द ही अगली बैठक में कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष, सचिव का नाम पर सहमति हो सकती है। उसके बाद पूरी कमेटी गठित हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...