धनबाद, जून 6 -- राजगंज, प्रतिनिधि राजगंज डिग्री कॉलेज में भारी विरोध और हंगामे के बीच गुरुवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी को प्रभार ग्रहण कराया गया। इस दौरान ग्रामीण, कॉलेज के कुछ शिक्षक व आजसू नेताओं में जमकर नोकझोंक हुई। बाहरी को प्राचार्य का प्रभार दिलाने के विरोध में लोग धरना पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी। माइक से चेतावनी दी कि यहां से हट जाएं, सरकारी काम में बाधा न डालें, पर लोग नहीं माने। बाद में पुलिस ने प्रभारी कक्ष के बाहर धरना पर बैठे लोगों को बल प्रयोग कर जबरन हटा दिया। पांच लोगों को हिरासत में लिया। प्राचार्य कक्ष में लगे दो ताले को तोड़कर डॉ शर्मिला रानी को पदभार ग्रहण करवाया गया। सीओ, बीडीओ और मजिस्ट्रेट ने बुके देकर प्राचार्य का स्वागत किया। प्राचार्य ने कॉलेज के कुछ कार्यों को भी देखा और...